उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पूर्वांचल एक्सप्रेस से 426 कछुए बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 15, 2022, 9:33 PM IST

गोरखपुर की जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग करते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन से 426 जीवित कछुओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर कछुओं को बेचने के लिए पश्चिम बंगाल ले जा रहा था.

etv bharat
426 कछुओं को किया बरामद

गोरखपुर: जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान 426 कछुओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

गोरखपुर की जीआरपी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है है. जीआरपी निरीक्षक उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर नौ से पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन से कछुआ तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया. उसके पास से 426 कछुएं भी बरामद हुए है.

426 कछुओं को किया बरामद

यह भी पढ़े:अवैध शराब का गढ़ बना कुशीनगर, एक माह में 77 तस्कर गिरफ्तार



इस मामले में एडिशनल एसपी जीआरपी रचना मिश्रा ने कहा कि पकड़े गए तस्कर रवि ने बताया कि वो सुल्तानपुर से कछुओं को यहां लाया था. पूर्वांचल एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल बेचने के लिए ले जा रहा था. उन्होंने कहा कि इसकी विस्तृत जांच की जा रही है.

426 कछुओं को किया बरामद
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details