गोरखपुर:स्वच्छ भारत मिशन के तहत गोवर्धन योजना (govardhan yojana gorakhpur) से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. यह योजना ऊर्जा और प्रकाश के साथ पशुओं के संवर्धन में बड़ी भूमिका निभाएगी. भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से गोरखपुर जिले के दो गांवों में गोबर गैस प्लांट (gorakhpur village gobar gas plant) बड़े स्तर पर निर्मित किया जा रहा है.
गोबर गैस प्लांट (gorakhpur village gobar gas plant) से इस गांव क्षेत्र में प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो जाएगी. वहीं, इसका उपयोग रसोई गैस और अन्य ऊर्जा के रूप में किया जा सकेगा. जिले के खजनी ब्लाक क्षेत्र के हरिहरपुर और गोला ब्लॉक के गाजेगडहा में यह प्रोजेक्ट पंचायती राज विभाग की देखरेख में तेजी के साथ चल रहा है. इन दोनों प्रोजेक्टों के निर्माण पर करीब 50 लाख रुपए का बजट तय किया गया है.
जानकारी देते कोऑर्डिनेटर स्वच्छता अभियान बच्चा सिंह बॉयो गैस संयंत्र (gorakhpur village gobar gas plant) 45 घन मीटर क्षमता का बनाया जा रहा है. इसके संचालन में करीब 1100 किलो गोबर की आवश्यकता रोज होगी. यहां से जो गैस उत्पादित होगी, उससे 5 किलोवाट का जनरेटर भी चलाया जा सकेगा. इससे इन गांवों में रोशनी की व्यवस्था की जा सकेगी. फिलहाल यह दोनों बड़े प्लांट निराश्रित गोशाला क्षेत्र के करीब बनाए जा रहे हैं. इससे प्लांट के संचालन में गोबर की कमी नहीं हो पाएगी. इसके अलावा आसपास के पशुपालकों को पशुपालन के प्रति जागरूक करने और उनके पशुओं के गोबर को खरीद लेने की भी योजना पंचायत राज विभाग (Panchayat Raj Department) की है. पशुपालकों से 50 पैसे प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीद जाएगा. इसी प्लांट से जैविक खाद को भी तैयार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:मेरठ मेडिकल कॉलेज से चोरी हुआ बच्चा बरामद, CCTV में कैद शातिर चोर
जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायतों द्वारा ग्राम पंचायतों के समुदाय स्तर पर समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा. सामुदायिक स्तर पर गांव में कंपोस्ट पिट तैयार कर गांव के गोबर रखने एवं कूड़े के उचित प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी. ग्राम पंचायत में ई-रिक्शा का भी का भी प्रावधान किया जाएगा, जिस पर ग्राम पंचायतों के द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कर एकत्रीकरण किया जाएगा. ग्राम पंचायत में कूड़ा घर का निर्माण कराकर कूड़ा अलग-अलग किया जाएगा. जगह-जगह पर डंपिंग यार्ड तैयार किया जाएगा. कार्य योजना के अनुसार कचरा पात्र की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए कई योजना के द्वारा गांव को उन्नत बनाने की पहल हो रही है.
यह भी पढ़ें:हर घर नल जल योजना में लापरवाही, जलशक्ति विभाग के निशाने पर इंजीनियर