उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

धूमधाम से निकलेगी गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी की विजयादशमी शोभायात्रा, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस - Procession will come out from Gorakshpeeth

हर साल की तरह इस बार भी नाथ संप्रदाय की गोरक्षपीठ से विजयदशमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भव्य शोभायात्रा निकलेगी. गोरखपुर में निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयार पूरी कर ली है.

सीएम योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Oct 14, 2021, 7:28 PM IST

गोरखपुरः नाथ संप्रदाय की विश्व प्रसिद्ध गोरक्षपीठ से विजयदशमी पर शुक्रवार को गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भव्य शोभायात्रा निकलेगी. कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच शाम 4 बजे निकलने वाली इस यात्रा की तैयारियां जहां अंतिम चरण में है, वहीं गुरुवार को दिनभर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा इंतजाम और साफ सफाई में जुटे रहे. शोभायात्रा की अगुवाई करते हुए सीएम योगी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का राजतिलक करने के लिए गोरखनाथ मंदिर से निकलेंगे. मुख्यमंत्री की शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरा शोभायात्रा मार्ग सीसी कैमरे की नजर में होगा.

गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी के दिन शुक्रवार की शाम 4 गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी. पीठाधीश्वर गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन में सवार होंगे. तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी. यहां पहुंचकर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी. यहां चल रही रामलीला में वह प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे. इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी जाएगी. रामलीला मैदान में अपने संबोधन से गोरक्षपीठाधीश्वर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद भी देंगे.


मिली जानकारी के अनुसार शोभायात्रा में जिले के तीन एएसपी, 6 सीओ, 15 थानेदार ,65 दारोगा और 800 सिपाही सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाएंगे. गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर पोखरा तक के लिए 65 पुलिस टीमें लगाई जाएंगी. हर टीम में एक दारोगा और 8 सिपाही होंगे. सीएम के रथ यात्रा में एटीएस कमांडो के साथ पुलिस की 12 टीमें गोरक्षपीठाधीश्वर के साथ चलेंगी. इसके अलावा सीएम के निजी बॉडीगार्ड भी साथ होंगे. साथ ही हर गली-मोहल्ले और घरों की छत पर पुलिस की तैनाती रहेगी.

इसे भी पढ़ें-महानवमी के दिन CM योगी का 'कन्या पूजन', कहा-बेटियों के प्रति बढ़े सम्मान का भाव तो रुकेंगी समाज में घटनाएं

शोभायात्रा समाप्त होने तक गोरखनाथ मंदिर, मानसरोवर पोखरा और रामलीला मैदान की तरफ जाने वाले रास्‍तों पर भारी वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा. शोभायात्रा को लेकर गोरखनाथ मंदिर में एडीजी जोन अखिल कुमार, डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र जे रविंद्र गौड़, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा, पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ीं सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details