गोरखपुरः नाथ संप्रदाय की विश्व प्रसिद्ध गोरक्षपीठ से विजयदशमी पर शुक्रवार को गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भव्य शोभायात्रा निकलेगी. कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच शाम 4 बजे निकलने वाली इस यात्रा की तैयारियां जहां अंतिम चरण में है, वहीं गुरुवार को दिनभर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा इंतजाम और साफ सफाई में जुटे रहे. शोभायात्रा की अगुवाई करते हुए सीएम योगी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का राजतिलक करने के लिए गोरखनाथ मंदिर से निकलेंगे. मुख्यमंत्री की शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरा शोभायात्रा मार्ग सीसी कैमरे की नजर में होगा.
गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी के दिन शुक्रवार की शाम 4 गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी. पीठाधीश्वर गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन में सवार होंगे. तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी. यहां पहुंचकर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी. यहां चल रही रामलीला में वह प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे. इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी जाएगी. रामलीला मैदान में अपने संबोधन से गोरक्षपीठाधीश्वर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद भी देंगे.