उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गोरखपुर: डीएम ने तीन थाना क्षेत्रों में 17 जुलाई तक लगाया लॉकडाउन - gorakhpur news

पूरे उत्तर प्रदेश में 13 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं गोरखपुर जिले के तीन थाना क्षेत्रों कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर में 17 जुलाई तक पूरा लॉकडाउन रहेगा. यह आदेश जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने जारी किया है.

gorakhpur news
तीन थाना क्षेत्रों में लगा 17 जुलाई तक लॉकडाउन

By

Published : Jul 10, 2020, 8:27 PM IST

गोरखपुर: जिले में भले ही 13 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है, मगर शहर के तीन थाना क्षेत्रों कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर में 17 जुलाई तक पूरी तरीके से लॉकडाउन रहेगा. यह फैसला स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने लिया है. उन्होंने बताया कि इन तीनों थाना क्षेत्रों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. वर्तमान में 40 से अधिक हॉटस्पॉट क्षेत्र हो गए हैं. ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत तीन थाना क्षेत्रों में 7 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है.

कोतवाली, तिवारीपुर और राजघाट थाना क्षेत्र से जुड़े इलाकों में 10 से 17 जुलाई तक प्रतिबंध रहेगा. यानी इससे यहां के बाजार 17 तक बंद रहेंगे. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी, होम डिलीवरी की भी व्यवस्था लागू रहेगी. तीनों थाना क्षेत्रों में संदिग्ध और बुजुर्गों का सैंपल ले लिया जाएगा. इसके साथ ही उनका भी सैंपल लिया जाएगा जो हॉटस्पॉट के बेहद करीब होंगे.

जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने बताया कि यह फैसला इन तीनों क्षेत्रों में बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए लिया गया है. संदिग्ध लोगों की 7 दिन के प्रतिबंध के दौरान सैम्पलिंग कराई जाएगी. इसके साथ ही पूरा इलाका सैनिटाइज किया जाएगा. लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए तीनों क्षेत्रों में होम डिलीवरी की व्यवस्था बहाल की जाएगी. तीनों क्षेत्रों में सभी मोहल्लों में बैरिकेडिंग कराई जाएगी. जिससे लोगों का बेवजह आना-जाना न हो. अगर किसी को इमरजेंसी होगी तो उसे प्रवेश दिया जाएगा.

दूध की और दवा की दुकानें खुली रहेंगी. इसी तरह अन्य जरूरी सामानों की होम डिलीवरी पोर्टल के जरिए होगी. इन क्षेत्रों में शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जाएगी और किसी ने भी निर्देशों की अनदेखी कर बाहर निकलने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इन इलाकों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण यह निर्णय डीएम ने लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details