गोरखपुर: कोरोना से बचाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह एक्टिव हो गया है. शासन से मिली गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने, लोगों को जांच के प्रति जागरूक करने और सतर्कता बरतने को लेकर जिलाधिकारी ने पूरी तरह से रोडमैप तैयार कर लिया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों से अपील की है कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अगर थोड़े भी सिम्टम्स आपको दिखाई दे रहे हों तो कोरोना की जांच जरूर कराएं. इसके लिए 24 घंटे जांच की सुविधा जिला अस्पताल के बगल में उपलब्ध है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने जांच के लिए जिन लोगों को सबसे पहले चिह्नित किया है, उसमें ठेले-खोमचे वाले, सब्जी बेचने वाले, मेकअप मैन और ट्रांसपोर्टर तो शामिल हैं ही, साथ ही बाहर से आने वाले फ्लाइट और रेलवे के यात्रियों पर भी अब जांच को लेकर प्रशासन तेजी दिखाने में जुट गया है.
कोरोना से बचाव की तैयारियां शुरू
बात करें तो इस माह के शुरुआती दिनों में प्रतिदिन कभी एक भी नहीं तो कभी 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या होती थी, लेकिन अभी प्रतिदिन 6 से 8 के बीच यह संख्या पहुंच रही है. ऐसे में जबकि जांच का आंकड़ा काफी कम है. इसे देखते हुए जिला अस्पताल और प्रशासन ने कोविड-19 से बचाव की तैयारी शुरू कर दी है. अब मरीज के साथ तीमारदार बिना मास्क के अस्पताल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. साथ ही गेट पर ट्रॉयज एरिया बनाया जाएगा, जहां पर पहुंचने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही हाथ भी सैनिटाइज कराए जाएंगे. वहीं, एयरपोर्ट पर यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यहां आने-जाने वाले यात्रियों का सैनिटाइजेशन और जांच हो रही है.
बाहरी राज्यों और विदेशों से आने वालों का कराया जाएगा एंटीजन और RT-PCR टेस्ट