उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गोरखपुर: ट्रैक से उतरी मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मालगाड़ी के ट्रैक से उतरने के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हादसा उस समय हुआ जब मालगाड़ी छपरा से गोरखपुर आ रही थी.

पटरी से उतरी मालगाड़ी.

By

Published : Jul 7, 2019, 2:06 PM IST

गोरखपुर: सरदार नगर रेलवे स्टेशन के आउटर के पास एक मालगाड़ी ट्रैक से उतरकर दो भागों में बंट गई. ट्रैक से उतरने के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घटना उस समय हुई जब मालगाड़ी छपरा से गोरखपुर आ रही थी.

पटरी से उतरी मालगाड़ी.

ट्रेन हादसों से नहीं सीख ले रहा रेलवे

  • सरदार नगर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रैक बदलने वाली जगह पर मालगाड़ी के पचास डिब्बे पार किए थे.
  • अगला डिब्बा जैसे ही ट्रैक बदलने की जगह के पास पहुंचा तो मालगाड़ी आउटर पर ही दो भागों में बट गई.
  • मालगाड़ी के पचास डिब्बे एक ट्रैक और नौ डिब्बे दूसरे ट्रैक पर आ गए.
  • घटना बीते शनिवार को शाम पांच बजे के आसपास घटी.
  • दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी छपरा से गोरखपुर आ रही थी.
  • बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में कोई सामान नहीं रखा था.
  • सूचना पाकर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने स्तिथि का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details