देवरिया: जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में छोटी गंडक नदी पर बने पटनवा पुल पर एक युवती का शव उल्टा लटका हुआ मिला. शव मिलने के बाद दो थानों के बीच तीन घंटे तक सीमा विवाद चला. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में छोटी गण्डक नदी पर बना सैकड़ों साल पुराना लोहे के पुल पर मंगलवार सुबह करीब 8 बजे एक युवती का शव उल्टा लटकता मिला. युवती ने लाल रंग की टीशर्ट और काला सफेद रंग का लोवर पहना हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने पहले युवती की हत्या की, उसके बाद पुल से नदी में फेंकने का प्रयास किया. इस दौरान शव लोहे के पुल की रेलिंग में फंस गया. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गये.
पुल पर उल्टा लटका मिला युवती का शव, सीमा विवाद में तीन घंटे उलझी रही पुलिस - up latest news
देवरिया में एक पुल पर युवती का शव उल्टा लटका हुआ मिला. ऐसा कहा जा रहा है कि बदमाशों ने युवती की हत्या कर नदी में फेंकने का प्रयास किया लेकिन शव पुल की रेलिंग में फंस गया.
जब स्थानीय लोगों ने पुल की रेलिंग पर युवती का शव लटकते हुए देखा, तो उन्होंने रामपुर कारखाना पुलिस को सूचना दी. जब वहां पुलिस पहुंची तो पुलिस कर्मियों ने कहा कि पुल दूसरे थाना क्षेत्र में आता है. इसके बाद तरकुलवा पुलिस को सूचना दी गयी. इस सीमा विवाद के चलते करीब तीन घण्टे तक युवती का शव पुल की रेलिंग से लटकता रहा. वहां मौजूद स्थानीय और राहगीर युवती के लटकते हुए शव का वीडियो बनाते नजर आए.
तरकुलवा थाने के सिपाही ने घटना स्थल पर पहुंच कर अपने थानाध्यक्ष को मामले की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर जयंत कुमार सिंह ने भीड़ को हटाकर शव की नीचे उतरवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.