गोरखपुर: यूपी में गोरखपुर से लेकर देवरिया जिले तक में डीजल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय था. इस गिरोह पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन और पुलिस ने अभियान चलाया. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया. इनके पास से चोरी का सैकड़ों लीटर डीजल बरामद किया गया. पुलिस टीम इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
कई दिनों से डीजल टैंकर्स को निशाना बनाने वाले चोरों पर पुलिस ने शिकंजा कसा. ये लोग टैंकर से डीजल चोरी कर लेते थे. गोरखपुर के चौरी चौरा में टैंकर से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनेक पास से एक टैंकर के साथ सैकड़ों लीटर डीजल बरामद किया गया.
गोरखपुर जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में शनिवार देर रात को एसडीएम अनुपम मिश्रा व सीओ जगत राम कनौजिया की संयुक्त कार्रवाई में चार लोगों को हिरासत में लिया गया. इनके पास से एक टैंकर व 220 लीटर डीजल भी बरामद किया गया है. आपको बता दे कि चौरी चौरा से लेकर देवरिया के बौतालपुर तक डीजल माफियाओं का सिंडिकेट फैला हुआ है. मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की गई.