गोरखपुर: चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व गायब हुई युवती के पिता ने मंगलवार को थाने में युवती के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. मंगलवार को पीड़ित पिता ने खोराबार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी अरविंद यादव पर अपनी बेटी के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए चौरी चौरा थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
दो दिन पहले गायब हुई थी युवती
जानकारी के मुताबिक रहस्यमय ढंग से गायब हुई युवती बीते छह जून की दोपहर को अपने घर से जगदीशपुर के लिए निकली थी. देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग परेशान होकर अपने सगे संबंधियों व रिश्तेदारों के यहां खोजबीन शुरू की, लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं चला. युवती का मोबाइल भी बंद हो गया था, जिससे परेशान युवती के पिता ने जगदीशपुर चौकी इंचार्ज को अपनी बेटी के गायब होने की जानकारी दी.