गोरखपुर:फर्जी वोटिंग और चुनावी गड़बड़ी को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने पहल की है. अब मतदाताओं का पहचान पत्र उनके आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा. इसके लिए 1 अगस्त से अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर इससे जुड़ी जानकारी जुटाएंगें और मतदाताओं को इसका लाभ भी बताएंगे.
जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने इस अभियान से जिले के मतदाताओं को जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अभियान की शुरुआत होने के बाद कोई भी मतदाता निर्वाचन कार्यालय आकर अपना आधार फीडिंग करा सकता है. इसके अलावा वह घर बैठे निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी के साथ जोड़ सकता है. वहीं, इस प्रक्रिया को समझने में कोई दिक्कत होती है तो उनके कार्यालय समेत निर्वाचन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने इसके कई फायदे भी गिनाये और उदाहरण के तौर पर मौजूदा समय में चल रहे राशन कार्ड की प्रणाली के बारे में बताया. राशन कार्ड प्रणाली वन नेशन वन कार्ड की तरह काम कर रही है.