गोरखपुर: बेतियाहाता नॉर्मल के निकट हजरत मुबारक खान (Hazrat Mubarak Khan) शहीद अलैहीरहमान की मशहूर व मारूफ दरगाह है. यह लगभग 1000 साल पुरानी बताई जाती है. यहां कुल 9 मदारे हैं. दरगाह का गुंबद अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer Sharif Dargah) की तर्ज पर बनाया गया है. यह दरगाह वक्फ विभाग में भी दर्ज है. ईद का चांद यानी शव्वाल माह की 26, 27 और 28 तारीख को उर्स ए पाक मनाया जाता है. जिस में भव्य मेले का आयोजन भी होता है. यहां हर मजहब के मानने वालों की शिरकत होती है. दरगाह सदर इकरार अहमद ने बताया कि हजरत मुबारक खान शहीद पूर्वांचल के बड़े औलिया ए किराम में शुमार होते हैं. आज भी इस दरगाह को आला मकाम हासिल है. दरगाह से सटे एक मस्जिद, ईदगाह और मदरसा भी है.
उलमा के मुताबिक हजरत मुबारक खा शहीद हजरत सैयद सालार मसूद गाजी मियां अलैहरहमान के खलीफा और मुरीदीन में से थे. वे उन्हीं के साथ हिंदुस्तान आए. गाजी मियां ने बुराइयों को खत्म करने के लिए आपको गोरखपुर भेजा. हक और बातिल की जंग में आपने बहादुरी के साथ लड़ते-लड़ते कम उम्र में शहादत पाई आप पैदाइशी बली थे.
लगभग 156 साल पहले मियां साहब इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन सैयद अहमद अली शाह ने अपनी किताब महबुबूत तवारीख जो 118 पन्नों की है, जो सन 1863 ईस्वी में छपी. उस में लिखते हैं कि मुबारक खा नामी नहीं दूर है. दक्कीन शहर के खूब मशहूर है. इससे पता चलता है 156 साल पहले हजरत मुबारक खान शहीद हजरत मुबारज खान के नाम से मशहूर थे.
बाद में उन्हें हजरत मुबारक हां शहीद कहा जाने लगा. शहरनामा किताब में लिखा है कि कुछ इतिहासकारों का मत है कि सन 1034 ईस्वी में हजरत सैयद सालार मसूद गाजी मियां ने गोरखपुर पर अधिकार कर लिया था. बताया जाता है कि जब गाजी मियां की शहादत हुई, उसी सन में हजरत मुबारक खान की शहादत हुई.
आपके साथ आपके भाइयों ने भी शहादत पाई, जिसमें एक भाई की मजार प्रेमचंद्र पार्क रोड (Premchandra Park Road) बेतियाहाता स्थित दरगाह हजरत बाबा तबारक खान शाहिद और दूसरी मजार माधोपुर बंधे के पास हजरत सुब्हान शाहिद के नाम से मशहूर है. लोग बताते हैं कि दरगाह हजरत मुबारक खान शहीद परिसर में मौजूद सभी मजार शहीदों की है.