उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आज से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, आरोग्य स्वास्थ्य मेला का करेंगे उद्घाटन - cm yogi will go to gorakhpur on two-day tour

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ आज से दो दिन के दौरे पर गोरखपुर जाएंगे. इस दौरान सीएम योगी सबसे पहले आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करेंगे. इस मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा.

etv bharat
सीएम योगी करेंगे आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन.

By

Published : Feb 9, 2020, 11:12 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 12:04 PM IST

गोरखपुर:उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे. गोरखपुर पहुंचने पर सबसे पहले सीएम योगी आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करेंगे. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान सीएम योगी 6 बच्चों को अन्न प्रश्न भी कराएंगे.

सीएम योगी करेंगे आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन.

यह स्वास्थ्य मेला हर रविवार को हर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर और जिला अस्पताल पर लगाया जाएगा. इस मेले में तरह-तरह के स्टाल लगाए गए हैं. जांच की पूरी व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग ने की है. इस आरोग्य स्वास्थ्य मेले में पोषाहार से बने व्यंजन कैसे महिलाओं को दिया जाए, वजन को घटाने के तरीके, गोद भराई की रस्म में महिलाओं को क्या-क्या दिया जाए इन सब के बारे में जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि न्यास के सभी अकाउंट ट्रस्ट के नाम पर ट्रांसफर

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में योगा का भी कराया जाएगा. साथ ही शरीर को स्वस्थ रखने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. इस स्वास्थ्य मेले में होम्योपैथ से लेकर एलोपैथिक दवाओं का भी स्टाल लगाया गया है. हर तरह के डॉक्टर भी इस मेले में आए हुए हैं, जो लोगों को बीमारियों से निपटनों के तरीकों के बारे में बता रहे हैं.

Last Updated : Feb 9, 2020, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details