गोरखपुर : मगहर में कबीर मठ का निरीक्षण करने के बाद दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. सीएम योगी ने रामगढ़ ताल परियोजना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र के भवन की आधारशिला रखी. छात्रों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि अब छात्र एक साथ 2 डिग्री हासिल कर सकते हैं.
गोरखपुर के रामगढ़ ताल परियोजना क्षेत्र में रविवार को पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र के भवन की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर आधारशिला रखी. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं, कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न दिया.