उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सीएम योगी ने रखी राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र की आधारशिला

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र की आधारशिला रखी. कहा कि अब छात्र एक साथ दो डिग्रियां ले सकेंगे. साथ ही गीता प्रेस में राष्ट्रपति के आगमन पर हो रही तैयारियों का जायजा लिया.

etv bharat
सीएम योगी ने रखी गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र की आधारशिला

By

Published : May 29, 2022, 7:27 PM IST

Updated : May 29, 2022, 8:54 PM IST

गोरखपुर : मगहर में कबीर मठ का निरीक्षण करने के बाद दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. सीएम योगी ने रामगढ़ ताल परियोजना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र के भवन की आधारशिला रखी. छात्रों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि अब छात्र एक साथ 2 डिग्री हासिल कर सकते हैं.

सीएम योगी ने रखी गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र की आधारशिला

गोरखपुर के रामगढ़ ताल परियोजना क्षेत्र में रविवार को पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र के भवन की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर आधारशिला रखी. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं, कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न दिया.

यह भी पढ़ें-उच्च शिक्षा के क्षेत्र में CM योगी के हाथों मिलेगी एक और सौगात, राष्ट्रपति के आगमन से जुड़ी तैयारियों का लेंगे जायजा

805.73 वर्ग मीटर में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र भवन का निर्माण कराया जाएगा. क्षेत्रीय केंद्र के संबद्ध 144 अध्ययन केंद्र गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर एवं संतकबीरनगर आदि जिलों के संचालित किए जाएंगे. इस मौके पर राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद, सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, नगर महापौर सीताराम जायसवाल सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं विद्या शाखाओं के निदेशक उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 29, 2022, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details