गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर के पिपरी (भटहट) में बन रहे प्रदेश के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान मिट्टी भराई का काम पूरा न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई. सीएम ने जिलाधिकारी को दो माह में मिट्टी भराई का काम पूरा कराने का आदेश दिया. साथ ही निमार्ण कार्य में देरी को लेकर ठेकेदार और अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा.
सीएम योगी ने आयुष विश्वविद्यालय परिसर का मुआयना किया. इस दौरान मिट्टी भराई का काम अधूरा देखकर वो नाराज हो गए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगायी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मई अंत तक हर हालत में मिट्टी भराई का काम पूरा कर लिया जाए. कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय का निर्माण अगले साल अगस्त तक पूरा हो जाएगा.
गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण में देरी, सीएम योगी नाराज - गोरखपुर समाचार हिंदी में
गोरखपुर में शुक्रवार को गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा सीएम योगी ने की. मिट्टी भराई का काम अब तक पूरा नहीं होने पर सीएम ने नाराजगी जताई. सीएम ने समय पर निर्माण का काम पूरा करने के निर्देश दिए.
इस दौरान आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एके सिंह, पिपराइच के विधायक महेंद्रपाल सिंह, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीआईजी जे रविन्द्र गौड़, डीएम विजय किरन आनंद, एसएसपी डॉ. विपिन टाडा और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में लव जिहाद: शादी करने जा रहे युवक को BJP कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस के हवाले
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रदेश के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास 28 अगस्त 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था. 1,99,980 वर्गमीटर क्षेत्र में बन रहे इस विश्वविद्यालय में प्रशासनिक भवन, एकेडमिक भवन, अस्पताल, पुस्तकालय, प्रेक्षागृह, संग्रहालय, मोर्चरी, बालक एवं बालिका छात्रावास के अलावा कुलपति और दूसरे कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन बनाए जाने हैं. आयुष विश्वविद्यालय परिसर में तीन स्पोर्ट्स फील्ड भी बनाए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप