गोरखपुर: युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ 53वीं और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की 8वीं पुण्यतिथि पर, श्रीराम कथा के रसपान और राष्ट्र को प्रभावित करने वाले कई ज्वलंत मुद्दों पर बुधवार से गोरखनाथ में चिंतन-मंथन का होगा. महंतद्वय की पावन स्मृति में कथा का शुभारंभ 7 सितंबर और व्याख्यानमाला का शुभारंभ 8 सितंबर को होगा. पुण्यतिथि सप्ताह समारोह के उद्घाटन और समापन समारोह में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath Gorakhpur Visit) भी सम्मिलित होंगे.
इनके मार्गदर्शन में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 7 सितंबर, बुधवार को अपराह्न 3 बजे से मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ होगा.
व्यासपीठ पर अयोध्या से पधारे जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य जी महाराज (पीठाधीश्वर, अशर्फी भवन अयोध्या) कथा का रसपान कराएंगे. इसके पूर्व दिन में गोरखनाथ मुख्य मंदिर से श्रीराम कथा शोभा यात्रा निकाली जाएगी. गोरक्षपीठ के ब्रह्मलीन महंतद्वय की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में विभिन्न सामयिक व ज्वलंत विषयों पर व्याख्यानमाला की शुरुआत गुरुवार से होगी.