उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर दिखा सीएम योगी का पशु प्रेम, गायों को ख‍िलाया गुड़ चना

गोरखपुर में शुक्रवार को सीएम योगी का पशु प्रेम देखने को मिला. उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर गायों को गुड़ चना खिलाया.

Etv Bharat
सीएम योगी ने गायों को गुड़ चना ख‍िलाया

By

Published : Aug 19, 2022, 11:15 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 11:20 AM IST

गोरखपुर. यूपी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेश वासियों को बधाई देने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दिन को प्रदेश के सभी गौशालाओं में भी मनाने का निर्देश दे रखे हैं. गौ सेवा की झलक खुद मुख्यमंत्री ने भी शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर की गौशाला में पेश की.

गायों को गुड़ चना ख‍िलाते सीएम योगी

गोरखपुर की गौशाला में सीएम योगी सभी गोवंश को एक-एक कर बुलाते, दुलारते और बड़े ही सहज भाव से उन्हें गुड़ चना भी खिलाते दिखे. इस दौरान गौशाला का जो दृश्य निकलकर सामने आया, वो निश्चित ही बड़ा ही आनंद भरा था. इसमें योगी आदित्यनाथ एक-एक कर गायों और बछड़ों को बुलाते हैं और वह उन तक पहुंचते हैं. योगी इस दौरान गुड़ चना खिलाते हुए पूरे गौशाला का भ्रमण करते दिखे.

हालांकि मुख्यमंत्री जब भी गोरखपुर में होते हैं, तो वह अपनी गौशाला में गायों के बीच जरूर पहुंचते हैं. उन्हें गुड़ चना खिलाते हैं. लेकिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का दिन आज बेहद खास था. इसमें गायों की पूजा उन्हें गुड़ चना खिलाने का विशेष महत्व रखता था. इसे योगी आदित्यनाथ ने खुद निभाकर पूरे प्रदेश को एक बड़ा संदेश देने का कार्य किया. इसके बाद सीएम योगी बलिया के लिए रवाना हो गये.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में हुई दरिंदगी पर महिला आयोग ने तलब की रिपोर्ट, DGP मुख्यालय ने दिये ये निर्देश

Last Updated : Aug 19, 2022, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details