उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सीएम योगी का गोरखपुर दौरा आज, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा - gorakhpur news in hindi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार दोपहर गोरखपुर पहुंचेंगे. वो यहां विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे.

etv bharat
गोरखपुर में सीएम योगी

By

Published : Jun 30, 2022, 7:12 AM IST

Updated : Jun 30, 2022, 1:25 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को गोरखपुर आएंगे. सीएम यहां विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे.

शुक्रवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाकर संचारी रोग अभियान का शुभारंभ करेंगे. साथ ही जागरुकता का प्रसार करने वाली वैन व रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसकी तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली हैं. बताया जा रहा है कि वह शहर में जलभराव की स्थिति जांचने के साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे.

डीएम कृष्णा करुणेश ने बुधवार की देर शाम बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाकर निरीक्षण भी किया. इस दौरान डीएम के साथ प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार और सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मुख्य कार्यक्रम प्राचार्य कार्यालय के पास स्थित ऑडिटोरियम में होगा. मुख्यमंत्री अधिकारियों को संबोधित करेंगे. इसे देखते हुए डीएम ने ऑडिटोरियम से लेकर मुख्य द्वार तक निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- बसपा काल में करोड़ों की लागत से बने स्मारकों पर पर्यटकों का टोटा, योगी सरकार नहीं दे रही ध्यान

उन्होंने निकास के वैकल्पिक मार्गों पर चर्चा की. सीएमओ ने बताया कि जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई से शुरू होगा. दस्तक अभियान 16 जुलाई से चलाया जाएगा. इस दौरान लोगों को सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा. अभियान के दौरान फॉगिंग कराई जाएगी. साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव कराकर मच्छरों का लार्वा नष्ट किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 30, 2022, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details