गोरखपुर:आज महानवमी का पावन पर्व है. इस दिन पूरा देश कन्या पूजन कर रहा है. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी गोरखपुर में हैं, जहां अब से थोड़ी देर पहले उन्होंने कन्या पूजा किया. सीएम योगी ने इस दौरान कन्यायों के पैर धोये और उन्हें खाना (Maha Navami 2022 CM YOGI Kanya Pujan) खिलाया.
कन्याओं को भोजन कराते सीएम योगी सीएम योगी ने कन्याओं के पांव पखार मातृशक्ति के प्रति सम्मान को प्रतिष्ठित किया. इसके साथ ही दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं का विधि विधान से पूजन किया. उन्होंने विजयादशमी की देशवासियों को बधाई दी.
कन्या पूजन के बाद मीडिया से बातचीत करते सीएम योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नवमी के मौके पर सुबह गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया. उन्होंने यह पूजन गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में किया. इस खास मौके पर सुबह से ही गोरखनाथ मंदिर में पूजा-पाठ के आयोजनों के साथ उत्सव का माहौल बना हुआ था.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में कन्याओं के पैर धोये कन्या पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया है. कन्या पूजन करके दोपहर 3 बजे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रथ पर सवार होकर रामलीला मैदान तक जाएंगे. इस दौरान हर धर्म और समुदाय के लोग रास्ते भर उनका स्वागत करेंगे.
कन्या पूजन करते सीएम योगी वर्षों से चली आ रही गोरक्षपीठ की परंपरा का निर्वहन करते हुए वह रामलीला मैदान पहुंचकर भगवान श्रीराम का राजतिलक करेंगे. इसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंदिर वापस पहुंचने के बाद सहभोज का आयोजन होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में कन्याओं को भोजन कराया पढ़ें-Maha Navami 2022: कन्या पूजन संग करें यह उपाय, मिलेगा माता का विशेष आशीर्वाद