गोरखपुर: विधानसभा चुनाव के नामांकन के पांचवें दिन गोरखपुर में कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. लेकिन इसमें सबसे प्रमुख चेहरा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर का रहा. चंद्रशेखर आजाद सीएम योगी के खिलाफ सदर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया.
चंद्रशेखर ने सीएम योगी के खिलाफ सदर विधानसभा से किया नामांकन आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने नामांकन के लिए मंगलवार की सुबह गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरे और सीधे अंबेडकर चौराहे स्थित भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वह कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नामांकन कक्ष पहुंचकर अपना नामांकन दखिल किये.
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि हम संविधान को मानने वाले लोग हैं. उनकी पार्टी का मेनिफेस्टो देश का संविधान है. उन्होंने कहा कि वह मायावती को अपनी मां के समान मानते हैं. उनसे मिलकर साथ जुड़ने की बात भी कही थी लेकिन उनकी तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी अकेले ही उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी. वे गोरखपुर से चुनाव लड़ने आए हैं और यह सीट जीतकर ही दम लेंगे. उन्होंने कहा कि उनको गोरखपुर की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, जिसके दम पर वह सीएम योगी को हराएंगे.
गौरतलब है कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के उत्थान के लिए काम करने का दावा करने वाले चंद्रशेखर ने उस समय गोरखपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, जब भाजपा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शहर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया था.
इसे भी पढ़ेंःभीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर के बरेली में कार्यक्रम की परमिशन रद्द
नामांकन के बाद चंद्रशेखर पूर्वोत्तर रेलवे एससी एसटी इम्प्लाइज एशोसिएशन के कार्यालय पर भी गए और अपने लिए समर्थन मांगा. चंद्रशेखर पहली बार किसी चुनाव मैदान में हैं. आजाद समाज पार्टी बनाने के बाद उन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. मूल रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से के निवासी चंद्रशेखर ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हितों को लेकर लड़ाई शुरू की. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की कोशिश की थी लेकिन बात नहीं बनी.
इसके अलावा पिपराइच विधानसभा से सपा प्रत्याशी अमरेन्द्र निषाद, गोरखपुर ग्रामीण से पीस पार्टी के हिफर्जुरहमान अजमल, सपा से विजय बहादुर यादव, चिल्लूपार विधान सभा क्षेत्र से भारत विकास पार्टी के सुभाष चंद दुबे, गोरखपुर शहर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विजय श्रीवास्तव, गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा से भारतीय अपना समाज पार्टी पूनम सिंह, खजनी से कांग्रेस प्रत्याशी रजनी, गोरखपुर ग्रामीण से एआईएमआईएम के प्रत्याशी मोहम्मद इस्लाम समेत कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप