गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने जहां संगठन से लेकर अपने राष्ट्रीय नेताओं को मैदान में उतारकर चुनावी अभियान को तेज कर दिया है और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की कोशिश की है, तो कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी शांत पड़ी कांग्रेस में ऊर्जा भर दी है. वहीं बहुजन समाज पार्टी में कोई सक्रियता देखने को नहीं मिल रही है.
बसपा जिलाध्यक्ष सुरेश भारती का कहना है कि संगठन को बूथ स्तर से लेकर जिला और सेक्टर स्तर पर मजबूत करने का अभियान चल रहा है. इसके बाद पार्टी जब अपने कार्यक्रमों को लेकर चुनावी समर में आएगी तो सभी विरोधी दल पीछे छूट जाएंगे. जिलाध्यक्ष का कहना है कि संगठनात्मक ढांचे में बदलाव पुराने फॉर्मूले पर किया जा रहा है. परंपरागत दलित वोटों को सहेजने के साथ पिछड़े समाज पर अधिक फोकस किया जा रहा है.
सुरेश भारती ने कहा कि बीएसपी की भाईचारा कमेटियों में क्षेत्रवार स्वर्ण समाज के लोगों को अहम जिम्मेदारी दी जा रही है. संगठन में भी जातीय संतुलन बनाकर जीत की नींव तैयार की जाएगी. भाईचारा कमेटियों को वर्ष 2005 के फार्मूले पर तैयार किया जा रहा है. अगस्त माह में हुई सतीश चंद्र मिश्र की सभा के बाद से सवर्ण समाज को भी एकजुट करने का अभियान तेज है.
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज से अमर चंद दुबे को गोरखपुर-बस्ती मंडल का सेक्टर संयोजक बनाया गया है. वहीं क्षत्रिय समाज से ज्ञान प्रकाश सिंह और ओबीसी से लालचंद निषाद को जिम्मेदारी दी गई है. हर वार्ड से 25-25 कार्यकर्ताओं को संगठन के कामकाज के लिए सक्रिय भूमिका निभाने के लिए चुना गया है.
बहुजन समाज पार्टी का 2007 के चुनाव में पूर्वांचल की 170 सीटों में 97 सीट जीती थीं. गोरखपुर-बस्ती मंडल में सीटों को जीतने का रिकॉर्ड काफी अच्छा था. गोरखपुर की चिल्लूपार, बांसगांव, सहजनवा, पिपराइच, कौड़ीराम और 2012 के चुनाव में बांसगांव, चिल्लूपार, चौरी चौरा और सहजनवा बसपा जीती थी.