उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

CAA के कारण कोई हिंदुस्तानी मुस्लिम निकाला गया तो विधायकी छोड़ देंगे: बीजेपी विधायक - citizenship amendment act

गोरखपुर के सदर क्षेत्र से भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने सीएए को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सीएए के तहत उनके विधानसभा क्षेत्र से अगर किसी हिंदुस्तानी मुस्लिम को प्रताड़ित किया जाता है या बाहर निकालने की कार्रवाई की जाती है तो अपनी विधायकी छोड़ देंगे.

etv bharat
बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल.

By

Published : Jan 17, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 3:10 PM IST

गोरखपुर: सदर क्षेत्र से भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल अक्सर अपनी कार्यशैली और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. कभी वह सीएम सिटी में घटिया निर्माण को लेकर अधिकारियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ विधानसभा में सवाल उठा देते हैं, तो इस बार उन्होंने सीएए जैसे गंभीर मुद्दे पर बड़ा एलान कर दिया है.

जानकारी देते बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल.

उन्होंने कहा है कि गोरखपुर सदर विधानसभा के चार लाख मतदाताओं का वह प्रतिनिधित्व करते हैं. इसमें हिंदू और मुस्लिम सभी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत उनके विधानसभा क्षेत्र से अगर किसी हिंदुस्तानी मुस्लिम को प्रताड़ित किया जाता है या बाहर निकालने की कार्रवाई की जाती है तो अपनी विधायकी छोड़ देंगे.

दोषियों पर हो कार्रवाई
इस दौरान राधा मोहन दास अग्रवाल ने साफ किया कि वह घुसपैठिए मुसलमानों के खिलाफ पूरी तरह से अडिग होकर खड़े हैं. चाहे वह बांग्लादेश से आये मुसलमान हों या पाकिस्तान से, जिनका कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता है. वह इस कानून के तहत दोषी पाए जाते हैं और निकालें भी जाते हैं तो वह ताली भी बजाएंगे.

जानें विधायक ने क्या कहा
विधायक का कहना है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के ऐसे मुसलमान जो बिना वजह परेशान किए जाएंगे तो वह अपनी विधायकी छोड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ मुसलमानों ने उनसे इस बात को लेकर चिंता जाहिर की थी. तो उन्होंने कहा कि आप मुझपर भरोसा करिए वह अपने नेता पीएम मोदी और अमित शाह भरोसा करते हैं, जिनके निर्णय से किसी भी भारतीयों को कोई नुकसान नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें- नागरिकता कानून, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर भाजपा को घेरेगी कांग्रेस: अजय कुमार लल्लू

राधामोहन दास अग्रवाल चौथी बार विधायक बने हैं और करीब 18 साल से विधायक के तौर पर कार्य कर रहे हैं. वह अपनी सरकार में अपने विधानसभा क्षेत्र के अंदर होने वाले किसी भी कार्य में दिखने वाले भ्रष्टाचार पर मुखर होकर विरोध करते हैं और कहते हैं कि अधिकारी उनकेी सरकार की साख पर बट्टा लगाएं तो यह बर्दाश्त नहीं हो सकता.

Last Updated : Jan 17, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details