गोरखपुर: सदर क्षेत्र से भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल अक्सर अपनी कार्यशैली और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. कभी वह सीएम सिटी में घटिया निर्माण को लेकर अधिकारियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ विधानसभा में सवाल उठा देते हैं, तो इस बार उन्होंने सीएए जैसे गंभीर मुद्दे पर बड़ा एलान कर दिया है.
उन्होंने कहा है कि गोरखपुर सदर विधानसभा के चार लाख मतदाताओं का वह प्रतिनिधित्व करते हैं. इसमें हिंदू और मुस्लिम सभी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत उनके विधानसभा क्षेत्र से अगर किसी हिंदुस्तानी मुस्लिम को प्रताड़ित किया जाता है या बाहर निकालने की कार्रवाई की जाती है तो अपनी विधायकी छोड़ देंगे.
दोषियों पर हो कार्रवाई
इस दौरान राधा मोहन दास अग्रवाल ने साफ किया कि वह घुसपैठिए मुसलमानों के खिलाफ पूरी तरह से अडिग होकर खड़े हैं. चाहे वह बांग्लादेश से आये मुसलमान हों या पाकिस्तान से, जिनका कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता है. वह इस कानून के तहत दोषी पाए जाते हैं और निकालें भी जाते हैं तो वह ताली भी बजाएंगे.