गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम गीता प्रेस में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन के मद्देनजर हो रही तैयारियों का जायजा लिया. राष्ट्रपति 4 जून को गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ करने आ रहे हैं. वह गीता प्रेस से प्रकाशित दो ग्रंथों का विमोचन करेंगे. गोरखपुर आगमन पर राष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर जाकर दर्शन व पूजन भी करेंगे. गीता प्रेस का निरीक्षण कर सीएम योगी ने सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं से जुड़ी सभी तैयारियों को खुद परखा और अधिकारियों व गीता प्रेस प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
गीता प्रेस पहुंचने पर सीएम योगी ने लीलाचित्र मंदिर में हो रही तैयारियों को देखा. राष्ट्रपति 4 जून को इसका अवलोकन भी करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लीलाचित्र मंदिर के लिफ्ट, राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए बन रहे मंच और आगंतुकों के बैठने के स्थान का भी जायजा लिया. उन्होंने समूचे कार्यक्रम के लिए बने ले ऑउट का बारीकी से अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि गीता प्रेस धार्मिक-आध्यात्मिक पुस्तकों के प्रकाशन की विश्व प्रतिष्ठित संस्था है.
यहां राष्ट्रपति का कार्यक्रम भी इसी प्रतिष्ठा के अनुरूप संपन्न होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन व उनके कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए. किसी भी स्तर पर चूक की गुंजाइश नहीं रहनी चाहिए. साथ ही ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी को अनावश्यक परेशान न होना पड़े. सभी तैयारियों को राष्ट्रपति के आगमन से काफी पहले पूर्ण कर लिया जाए. जिन दो ग्रंथों का विमोचन राष्ट्रपति के हाथों होना है, उसकी छपाई प्रक्रिया पूरी हो गई है.
यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने रखी राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र की आधारशिला, गीता प्रेस की परखी तैयारियां
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के साथ ही रामगढ़ताल की खूबसूरती भी निहारेंगे. महामहिम रामगढ़ताल की जेटी पर बच्चों के साथ साउंड एंड लाइट शो का आनंद उठाएंगे. राष्ट्रपति के आगमन पर इन कार्यक्रमों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार देर शाम अधिकारियों को हर व्यवस्था चाक चौबंद करने की हिदायत दी. गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रामगढ़ताल क्षेत्र में राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. संस्कृत वेदपाठी बच्चे राष्ट्रपति का स्वागत वैदिक रीति से करेंगे.
अवैध टैक्सी स्टैंड हटाने के निर्देश :गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की. इस अवसर पर उन्होंने अवैध टैक्सी स्टैंड हटाने तथा स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि रोडवेज की बसें सड़क पर न खड़ी रहें. सड़क सुगम यातायात का माध्यम होना चाहिए. किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं दिखना चाहिए. मुख्यमंत्री ने इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम को सेफ सिटी प्रोजेक्ट से जोड़ने और सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत डायल 112 की गाड़ियों को हाईवे पर निरंतर पेट्रोलिंग की हिदायत भी दी.
उन्होंने कहा कि जब बदलाव दिखेगा तो लोग भी विकास के साथ जुड़ेंगे. सीएम ने देवरिया बाईपास को फोरलेन बनाने के काम में तेजी लाने तथा महानगर में जर्जर तारों को बदलने व भूमिगत केबल बिछाने का कार्य भी तीव्र गति से आगे बढ़ाने को कहा. बरसात के पूर्व जल निकासी के इंतजामों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्माणाधीन नालों को पूर्ण कराने तथा सभी नालों की सफाई का निर्देश दिया. उन्हें बताया गया कि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मार्ग पर बन रहा नाला आगामी 15 दिन में पूर्ण हो जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी तैयारी की जाए ताकि महानगर के मोहल्लों में जलभराव न हो.
मुख्यमंत्री ने आयुष विश्वविद्यालय व सैनिक स्कूल के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इन दोनों के निर्माण कार्य में और तेजी लाई जाए. सीएम ने सड़क किनारे सभी नालियों को ढकने के साथ ही जनपद व शहर के सभी प्रवेश द्वारों को कचरा मुक्त रखने की हिदायत दी. इसकी जिम्मेदारी उन्होंने नगर निगम व नगर पंचायतों को सौंपी. बैठक में एडीजी जोन अखिल कुमार, डीआईजी जे रविंदर गौड, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा आदि मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप