गोरखपुर:शहर की पीपीगंज पुलिस, स्वाट और सर्विलान्स की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देशी पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक बाइक और एक 32 बोर का जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है.
गोरखपुर में दो असलहा तस्कर गिरफ्तार - पीपीगंज थाना
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने दो शातिर असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक 32 बोर का जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है.
असलहा तस्कर गिरफ्तार देशी पिस्टल बरामद
इसे भी पढे़:-फर्जी असलहा लाइसेंस के मामले का खुलासा, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
क्या है मामला
- पीपीगंज थाना प्रभारी बीबी राजभर को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि कुछ असलहा तस्कर इधर आने वाले हैं.
- पीपीगंज थाना प्रभारी स्वाट टीम के साथ भरवल रोड के पास उनका इंतजार करने लगे.
- एक बाइक पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए.
- पुलिस ने टीम के साथ मिलकर उनको चारों तरफ से घेर लिया.
- तलाशी में तस्करों के पास से एक देशी पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक बाइक और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ.