उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गोरखपुर: BRD मेडिकल कॉलेज के 4 और डॉक्टर पाए गए कोरोना संक्रमित

गोरखपुर जिले के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी) के चार और डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मंगलवार रात आई रिपोर्ट के अनुसार कुल 4 डॉक्टरों में पॉजिटिव लक्षण पाया गया है. इसके पहले तीन और डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ चुके हैं.

gorakhpur news
4 डॉक्टर पाए गए कोरोना संक्रमित

By

Published : Jun 10, 2020, 9:21 AM IST

गोरखपुर:जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना की चपेट में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी) के डॉक्टर भी आ गए हैं. मंगलवार रात आई रिपोर्ट के अनुसार कुल 4 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके पहले तीन और डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. बीआरडी के संक्रमित डॉक्टरों का आंकड़ा 7 पर पहुंच गया है. वहीं जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तक 145 हो गई है, जिनमें आठ की मौत हुई है और 53 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

बीआरडी के जिन चारों डॉक्टरों में पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं. वह सभी जूनियर डॉक्टर हैं, जिनमें 3 डॉक्टर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग और एक बाल रोग विभाग के हैं. सभी को मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. इसके पहले एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब कॉलेज के तीन विभागों को सील कर दिया गया है. साथ ही शिक्षक कॉलोनी को सैनिटाइज कराया गया है. शुक्रवार को 206 नमूने की जांच हुई थी, जिसमें 202 रिपोर्ट निगेटिव आई और जो 4 पॉजिटिव आए, जिसमें सभी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर निकले.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि संक्रमित मिले डॉक्टरों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है. विभाग के और लोगों के भी नमूने लिए जा रहे हैं. साथ ही वार्डों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. खास बात यह है कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कैंपस में ही कोविड-19 के जांच का लैब है. यहीं पर गोरखपुर-बस्ती मंडल के आने वाले नमूनों की भी जांच होती है. ऐसे में इस परिसर का संक्रमित होना ठीक नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details