गोरखपुर: कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतर्जनपदीय लुटेरों के बड़े गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के 14 सदस्यों के साथ आश्रय देने वाले दो स्थानीय अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास सोने चांदी के आभूषण समेत चोरी में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद किए हैं.
गोरखपुर: अंतर्जनपदीय लुटेरे गैंग का खुलासा, 16 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतर्जनपदीय लुटेरों के गैंग के 14 सदस्यों समेत उनको शरण देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
अंतर्जनपदीय लुटेरे गैंग का खुलासा.
नकदी सहित जेवरात बरामद
- यह गैंग शादी विवाह, मैरिज हालों, स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और बैंकों जैसे स्थानों पर लोगों को अपना निशाना बनाते थे.
- आरोपी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोगों को भ्रमित कर उनके बैग और सूटकेस का ताला खोलकर चोरी कर लेते थे.
- गैंग के सदस्य लोगों को निशाना बनाने के लिए बैंकों के आसपास रहकर रेकी करते थे.
- रेकी के दौरान बैंक में पैसा जमा या निकालने आए ग्राहकों से उनका पैसा छीनकर फरार हो जाते थे.
- आरोपियों के पास से सोने चांदी के कई जेवरात, नकदी, चोरी में प्रयुक्त होने वाली मास्टर चाबी, अटैची, रेती बरामद हुई है.
इसे भी पढ़ें- हमेशा देश के कल्याण की ही बात सोचते हैं पीएम मोदी: प्रकाश जावड़ेकर