नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में डासना रेलवे ट्रैक के पास सेल्फी लेने के चक्कर में मेरठ के दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए. दोनों युवक बारात में शिरकत करने के लिए ग़ाज़ियाबाद आए थे. बारात से दोनों घर वापस जा रहे थे. दोनों युवकों की मौत के बाद शादी के माहौल में भी मातम पसर गया.
मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में एक बारात मेरठ से आई थी. हादसे में मरने वाले एक युवक का नाम समीर और दूसरे का नाम शाहबान है. दोनों की उम्र 19 वर्ष और 18 वर्ष बताई जा रही है. शादी में शिरकत करने के बाद दोनों युवक घर वापस जा रहे थे. इस दौरान बीच में आए रेलवे ट्रैक के पास सेल्फी लेने लगे. युवक जिस ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे. उसके ठीक पास वाले ट्रक से ट्रेन जा रही थी.