उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 'खराब' श्रेणी में प्रदूषण का स्तर, वसुंधरा का AQI सबसे खराब

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्तर पर है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार शनिवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 278 AQI दर्ज किया गया जो की 'खराब' श्रेणी में है.

etv bharat
'खराब' श्रेणी में प्रदूषण का स्तर.

By

Published : Feb 2, 2020, 11:21 AM IST

गाजियाबाद: रविवार को गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते दिनों हुई बारिश के बाद गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में काफी गिरावट हुई थी. गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों का प्रदूषण स्तर 200 AQI के नीचे पहुंच गया था, लेकिन शनिवार से प्रदूषण स्तर ने अपना रंग बदलना शुरू कर दिया है.

'खराब' श्रेणी में प्रदूषण का स्तर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो शनिवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 278 AQI दर्ज किया गया जो की 'खराब' श्रेणी में है. गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक खराब है. वसुंधरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 दर्ज किया गया है जो कि 'अत्यंत खराब' श्रेणी के बेहद करीब है.

गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर एक नजर

  • इंदिरापुरम, गाजियाबाद: 278
  • वसुंधरा, गाजियाबाद: 300
  • संजय नगर, गाजियाबाद: 249
  • लोनी, गाजियाबाद: 284

इसे भी पढ़ें- निर्भया केस : हाईकोर्ट ने दोषियों, जेल प्रशासन को भेजा नोटिस, मामले की सुनवाई कल

एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 40-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details