नई दिल्ली/ गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने सुराना रोड पर बदमाश मोनू को पकड़ा है. पुलिस एनकाउंटर के दौरान बदमाश मोनू को गोली लग गई थी, जिसकी वजह से वो घायल है. मोनू पर 25 हजार का इनाम भी रखा गया था.
पुलिस एनकाउंटर के बाद बदमाश मोनू अरेस्ट बदमाशों के खिलाफ एक्शन जारी
गाजियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार के निर्देश में लगातार बदमाशों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. मुरादनगर पुलिस और बागपत पुलिस की संयुक्त टीम ने सुराना रोड पर 2 बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया था, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
बदमाश का एक साथी फरार
मुरादनगर पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार का इनामी बदमाश मोनू गोली लगने से घायल हो गया. वहीं बदमाश का एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है. पुलिस ने घायल बदमाश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल बदमाश के पास से एक तमंचा और एक बाइक बरामद की गई है. बदमाश पर लूट और हत्या के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
एसपी देहात नीरज सिंह ने बताया
इस मामले में एसपी देहात नीरज सिंह ने बताया कि मुरादनगर पुलिस को कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि 2 बदमाश बागपत इलाके से लूट करके भाग रहे हैं. जिन्हें मुरादनगर में सुराना रोड पर संदिग्ध अवस्था में बाइक पर आते हुए देखा गया था. जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो दोनों बाइक सवार बदमाशों ने चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक 25 हजार का इनामी बदमाश मोनू घायल हो गया. बता दें कि मोनू बुलंदशहर का रहने वाला है.