गाजियाबाद:रैपिड रेल के लिए पिलर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. एनसीआरटीसी द्वारा 3 कार्यों के तहत मोदीनगर के पिलर फाउंडेशन का काम शुरू किया गया है. एलएंडटी पैकेज 3 लॉट 1 में दुहाई से मोदी नगर नॉर्थ तक दो एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण चल रहा है.
पैकेज 3 लॉट 2 में, एलएंडटी मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन से लेकर शताब्दी नगर स्टेशन तक एलिवेटेड वायडक्ट का निर्माण कर रहा है. इसके अंतर्गत पांच एलिवेटेड स्टेशन- मोदी नगर नॉर्थ, मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी और शताब्दी नगर होंगे.