गाजियाबाद:जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. दरअसल, शादी के दूसरे दिन ही एक दूल्हे का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. वहीं जैसे ही दुल्हन को इस बात का पता चला, उसने भी डिप्रेशन में आकर 4 दिन बाद सुसाइड कर लिया. मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके का है.
गाजियाबाद में प्राइवेट ट्यूशन देने वाले विशाल और नोएडा की आईटी कंपनी की एचआर टीम में काम करने वाली निशा के बीच 4 साल पहले प्यार परवान चढ़ा था. दोनों गाजियाबाद में रहते थे और कुछ दिन पहले ही दोनों के परिवार ने विशाल और निशा के रिश्ते को मंजूरी दी थी. बीते 4 दिन पहले ही दोनों की शादी हुई थी.