उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

शादी के 4 दिन भी नहीं बीते कि दूल्हा-दुल्हन ने कर ली खुदकुशी - गोविंदपुरम

यूपी के गाजियाबाद जिले के कविनगर थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुरम इलाके में शादी के 4 दिन भी नहीं बीते थे कि दूल्हा-दुल्हन ने आत्महत्या कर ली. दोनों के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. वहीं पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.

दूल्हा-दुल्हन ने किया सुसाइड.
दूल्हा-दुल्हन ने किया सुसाइड.

By

Published : Jul 4, 2020, 8:19 PM IST

गाजियाबाद:जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. दरअसल, शादी के दूसरे दिन ही एक दूल्हे का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. वहीं जैसे ही दुल्हन को इस बात का पता चला, उसने भी डिप्रेशन में आकर 4 दिन बाद सुसाइड कर लिया. मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके का है.

दुल्हा-दुल्हन ने की खुदकुशी.

गाजियाबाद में प्राइवेट ट्यूशन देने वाले विशाल और नोएडा की आईटी कंपनी की एचआर टीम में काम करने वाली निशा के बीच 4 साल पहले प्यार परवान चढ़ा था. दोनों गाजियाबाद में रहते थे और कुछ दिन पहले ही दोनों के परिवार ने विशाल और निशा के रिश्ते को मंजूरी दी थी. बीते 4 दिन पहले ही दोनों की शादी हुई थी.

रेलवे ट्रैक पर मिली लाश
परिवार के मुताबिक 4 दिन पहले हुई शादी की अगली सुबह विशाल की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली थी. बताया जा रहा है कि विशाल ने घरेलू कारणों के चलते आत्महत्या कर ली थी. वहीं इसी गम में बीती रात निशा ने भी पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

दोनों के पास से किसी तरह का कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है, जिससे सुसाइड का कारण साफ पता चल पाए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने निशा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details