नई दिल्ली/गाजियाबाद: नगर निगम की जांच कमेटी ने 20 जुलाई को खुले नाले में गिरकर हुई बच्चे की मौत के मामले में अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त दिनेश चंद्र को सौंप दी है. अपर नगर आयुक्त शिव पूजन यादव ने रिपोर्ट में नगर निगम के कर्मचारियों को क्लीन चिट दी है.
नाले में गिरने से हुई बच्चे की मौत मामले में कर्मचारियों को क्लीन चिट. अतिक्रमण बना मौत की वजह
अपर नगर आयुक्त शिव पूजन यादव की अध्यक्षता में गठित जांच समिति ने नगर आयुक्त दिनेश चंद्र को सौंपी जांच रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि नाले के आस-पास काफी अतिक्रमण था.
इलाके में कई अवैध डेयरियां भी चल रही हैं. इस कारण हादसा हुआ था. जांच समिति ने कई लोगों के बयान दर्ज करने के बाद यह जांच रिपोर्ट तैयार की है. इसमें अतिक्रमण को इस हादसे की मुख्य वजह बताई गई है.
फल-फूल रहीं अवैध डेयरियां
गाजियाबाद नगर निगम लगातार अवैध रूप से चल रही डेयरियों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसके बावजूद 25 से भी ज्यादा डेयरियां अवैध रूप से चल रही हैं.
हाल ही में हुई थी नाले की सफाई
नगर आयुक्त को सौंपी गई रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि नगर निगम ने बरसात से पहले ही नाले की सफाई कराई थी.