गाजियाबाद: लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC-3) का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम में देश के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ-साथ विभीन्न देशों के प्रमुख उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया. इस कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित ITS कॉलेज में भी संचालित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह शामिल हुए.
गाजियाबाद में 3 करोड़ से अधिक निवेश करने वाले कुल 45 इकाईयों को आयोजन में शामिल किया गया. इन इकाईयों ने लगभग 2500 करोड़ का पूंजी निवेश किया है. गाजियाबाद में वेंटीलेटर तथा ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर का निर्माण करने वाली इकाई एमबीएस इंडिया और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन का कार्य करने वाली इकाई यूनिटी ऑटोमेशन सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी में अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने तीन करोड़ से कम निवेश करने वाली 160 इकाईयों के निदेशकों को सम्मान स्वरूप उपहार दिया.