नई दिल्ली:राजधानी के लोधी स्टेट इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मामले में इलाके में स्थिति सीवर के अंदर से दो लाशे बरामद हुई हैं. क्राइम इन्वेस्टीगेशन टीम और फायर विभाग ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इन लाशों की सीवर से निकाला है, साथ ही इन लाशों की पहचान भी कर ली गई है.
सूचना के मुताबिक नई दिल्ली के लोदी स्टेट इलाके में शाम तकरीबन 6:30 बजे स्थानीय लोगों ने फायर विभाग को सीवर में दो लोगों के गिरने की सूचना दी, जिसपर एक्शन लेते हुए दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची, साथ ही दिल्ली पुलिस भी मौके पर मौजूद रही, जिसके बाद घटनास्थल को चारों तरफ से कोटर्न ऑफ कर दिया गया. दोनों विभागों ने सीवर का मौका मुआयना कर 10 बजे के करीब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सीवर से दोनों लाशों को बाहर निकाल लिया गया.