उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश, लॉकडाउन का कड़ाई से हो पालन - उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन

10 जुलाई से 12 जुलाई तक के तीन दिवसीय लॉकडाउन को गाजियाबाद में लागू कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित कराया गया है.

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए.
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए.

By

Published : Jul 10, 2020, 10:47 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना सैकड़ों की तादाद में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिवसीय लॉकडाउन घोषित किया है.

संपूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य जागरुकता को ध्यान में रखते हुए 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा.

अधिकारियों को कड़े निर्देश
तीन दिवसीय लॉकडाउन को जनपद गाजियाबाद में लागू कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा शासन के आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा.

लॉकडाउन को लेकर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने गुरुवार को सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्तों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details