उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गाजियाबाद: नशा कारोबारियों से 100 किलो नशीला पदार्थ बरामद

By

Published : Jul 2, 2020, 6:17 PM IST

यूपी के गाजियाबाद जिले में प्रशासन लगातार नशा कारोबारियों पर सख्ती बरत रही है. इसके लिए पुलिस की तरफ से अभियान चलाया गया है, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते पिछले 15 दिनों में 100 किलो से ज्यादा नशीला पदार्थ बरामद किया है.

तस्करों के साथ पुलिस.
तस्करों के साथ पुलिस.

गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में लॉकडाउन के दौरान भी नशा कारोबारियों का कारोबार चलता रहा. इस दौरान पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते 15 दिनों में 17 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से 100 किलो से ज्यादा नशीला पदार्थ बरामद हुआ है.

जानकारी देते एसपी देहात नीरज कुमार जादौन.

चलता रहेगा अभियान
एसपी देहात नीरज कुमार जादौन का कहना है कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा और इसके तहत कार्रवाई की जा रही है. पिछले 15 दिनों में 100 किलो से ज्यादा नशीला पदार्थ बरामद हुआ है. साथ ही 17 तस्करों को भी गिराफ्त किया गया है.

पुलिस को चुनौती देते नशे के सौदागर
लॉकडाउन में जगह-जगह पुलिस तैनात है. गली-मोहल्लों में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद भी नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. इस बात से साफ है कि पुलिस की कार्रवाई से तस्कर बेखौफ हैं और लगातार पुलिस को चकमा देने के नए-नए तरीके अपनाते हैं.

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद: कोरोना से लड़ाई में तेजी के लिए नोडल अधिकारियों ने दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details