गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में लॉकडाउन के दौरान भी नशा कारोबारियों का कारोबार चलता रहा. इस दौरान पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते 15 दिनों में 17 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से 100 किलो से ज्यादा नशीला पदार्थ बरामद हुआ है.
चलता रहेगा अभियान
एसपी देहात नीरज कुमार जादौन का कहना है कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा और इसके तहत कार्रवाई की जा रही है. पिछले 15 दिनों में 100 किलो से ज्यादा नशीला पदार्थ बरामद हुआ है. साथ ही 17 तस्करों को भी गिराफ्त किया गया है.