उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पवन शर्मा हत्याकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर दिया धरना - ghaziabad crime news

गाजियाबाद जिले में 4 जनवरी को लापता पवन शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस की लापरवाही पर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. बुधवार को कांग्रेसी नेताओं ने एसएसपी ऑफिस पर इस मामले के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोपियों को जल्द पकड़ने की पुलिस से मांग की.

etv bharat
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर दिया धरना.

By

Published : Jan 15, 2020, 6:24 PM IST

गाजियाबाद: जिले लेक कविनगर इलाके निवासी सरकारी कॉन्ट्रैक्टर पवन शर्मा की हत्या का खुलासा नहीं होने पर लोगों का गुस्सा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. कांग्रेसी नेताओं ने मामले को लेकर एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. 4 जनवरी को लापता हुए पवन की शव हापुड़ से बरामद हुआ था और परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर धरना दिया.

पूर्व मेयर प्रत्याशी की अगुवाई में प्रदर्शन
कांग्रेसी नेता बड़ी संख्या में एसएसपी ऑफिस पर पहुंचे और पवन शर्मा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया. पूर्व मंत्री सतीश शर्मा और पूर्व मेयर प्रत्याशी डॉली शर्मा की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया गया. एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. इसके लिए टीमें गठित की गई हैं. हापुड़ से लेकर गाजियाबाद तक टीमें अपना काम कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें-IIT BHU में देश भर की संस्कृतियों का होगा मिलन, 17 जनवरी से शुरू होगी काशी यात्रा

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
4 जनवरी से लापता हुए पवन की लाश हापुड़ में मिली थी और परिवार उनका अंतिम संस्कार तक नहीं कर पाया था, क्योंकि पुलिस ने लावारिस लाश बताकर हापुड़ में ही अंतिम संस्कार कर दिया था. ऐसे में परिवार ने गाजियाबाद के कविनगर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था. इसलिए लोगों का गुस्सा इस मामले में बढ़ता जा रहा है. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि 3 दिन में अगर पुलिस केस को नहीं खोल पाती है, तो प्रदेश स्तर पर एक बड़ा धरना प्रदर्शन होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details