गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक एक सोसाइटी में पहुंच गए, जहां पर रेजिडेंट्स और बच्चों के बीच काफी उत्साह देखा गया. उनके साथ जिले के कई अधिकारी और सांसद वीके सिंह भी मौजूद थे. बच्चों ने उनके साथ सेल्फी ली. इस दौरान योगी भी काफी खुश नजर आए. भारत माता की जय के नारे भी इस दौरान सोसायटी के लोगों ने लगाए. बताया जा रहा है कि योगी अपने एक बीमार रिश्तेदार से मिलने के लिए यहां पर पहुंचे थे.
गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की घरौंदा सोसाइटी में बीती रात अचानक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच गए. उन्हें देखते ही लोग काफी उत्साहित हो गए. लोगों ने अपने मोबाइल फोन हाथों में ले लिए और उनके साथ मोबाइल से सेल्फी लेने की होड़ लग गई. योगी जी भी काफी खुश नजर आए और काफी उत्साह के साथ लोगों से मिले. मुख्यमंत्री ने खुद लोगों का गाड़ी से उतरने के बाद अभिवादन भी स्वीकार किया और उनसे बातचीत भी की. बच्चों ने उनके साथ सेल्फी ली. योगी जी के चेहरे पर इस दौरान मुस्कान देखी गई, जिसे देखकर लोगों की खुशी और ज्यादा बढ़ गई. उनके साथ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि घरौंदा सोसाइटी में वह अपने एक बीमार रिश्तेदार का हाल-चाल लेने के लिए पहुंचे थे.