लखनऊ: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (CBI) ने जीएसटी इंटीलेजेस महानिदेशालय (DGGI) की गाजियाबाद यूनिट में कार्यरत वरिष्ठ खुफिया अधिकारी और एक अन्य को 60 लाख रुपये की घूस लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि अधिकारी ने एक दलाल के माध्यम से काम करवाने के एवज में एक करोड़ रुपये की घूस मांगी थी. जिसके पहले इंस्टालमेंट के रूप में 60 लाख रुपये लेते रंगेहाथ सीबीआई ने अधिकारी को गिरफ्तार किया है.
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि हमारे पास अधिकारी द्वारा घूस मांगने की एक शिकायत आई थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके पिता के पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए DGGI के अधिकारी मोहित धनकड़ एक करोड़ रुपये की डिमांड कर रहे हैं. घूस न देने पर उन्हें फंसाने की भी धमकी दे रहे थे. इस पर एजेंसी ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या में STF यूनिट की तैनाती तो गोरखनाथ में होगी अभेद सुरक्षा, जानें योगी सरकार का सिक्योरिटी प्लान
60 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में DGGI का खुफिया अधिकारी गिरफ्तार - Intelligence officer arrested in Ghaziabad
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (CBI) ने एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी को गिरफ्तार किया है. वे गाजियाबाद के DGGI दफ्तर में तैनात थे. उन पर 60 लाख रुपये के घूस लेने के आरोप लगे हैं.
DGGI का खुफिया अधिकारी गिरफ्तार
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को जाल बिछाकर एक व्यक्ति के माध्यम से रिश्वत लेते हुए डीजीजीआई गाजियाबाद में तैनात सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर मोहित धनकड़ और प्राइवेट व्यक्ति राकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. 60 लाख रुपये रिश्वत की पहली किश्त के रूप में ली जा रही थी. यही नहीं सीबीआई दोनों के कार्यालय और आवासों की तलाशी कर रही है.