नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिला गाजियाबाद की पुलिस टीम ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसने एक फाइनेंसर को उस समय गोली मार दी, जब वह जिम से एक्सरसाइज करके बाहर निकल रहा था. गोली मारने के बाद बदमाश ने फाइनेंसर को मरा हुआ समझ वहीं छोड़ दिया. घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फाइनेंसर को गोली लगने के बाद देखा जा सकता है.
गाजियाबाद में लोनी पुलिस ने मुठभेड़ में बृजपाल उर्फ बिट्टू नाम के इस बदमाश को गिरफ्तार किया है. बीती रात उसने पुलिस पर भी गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के साथ उसका साथी गौरव भी पकड़ा गया है. दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं.
आरोपी ने एक हफ्ते पहले लोनी में फाइनेंसर अमित को गोली मार दी थी. फाइनेंसर अमित के साथ एक्सरसाइज करते समय जिम के भीतर ही आरोपी की मामूली कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसने उसे गोली मार दी. आरोपी को लगा कि अमित की मौत हो चुकी है और वह अपने साथी के साथ मौके से भाग गया, लेकिन अमित ने घायल अवस्था में हिम्मत दिखाई और शोर मचाया. जिसके बाद वहा भीड़ इकट्ठी हुई और अमित को अस्पताल में एडमिट कराया. गोली अमित के सीने में लगी थी. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का मौहाल है.