नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) गाज़ियाबाद की गर्भवती महिलाओं के लिए कारगार साबित हो रही है. महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान पोषण युक्त आहार लेने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत तीन किस्तों में पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में दी जा रही है.
गाजियाबाद में योजना की शुरुआत से अब तक लगभग 80 हजार महिलाओं को 26 करोड़ रुपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा चुका है. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य जच्चा-बच्चा की स्वास्थ्य सुरक्षा और पोषण को सुनिश्चित करना है, ताकि गर्भवती महिला एवं होने वाला शिशु स्वस्थ और सुरक्षित रहे. योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेजी जाती है.