फिरोजाबाद:हस्तशिल्प कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए यूपी सरकार ने पहल की है. सरकार के निर्देश पर कांच नगरी फिरोजाबाद समेत यूपी में कई जगहों पर हस्तशिल्प मेले (Yogi government will organize fair) आयोजित किए जाएंगे. इन मेलों के जरिये हस्तशिल्पियों को अपनी स्टॉल लगाकर हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. वोकल फॉर लोकल थीम (Vocal for Local Theme) पर इन मेलों का आयोजन किया जाएगा.
ओडीओपी स्कीम के तहत यूपी सरकार लोकल उत्पादों को बढ़ावा (promote handicrafts in firozabad) देने के लिए यह कदम उठा रही है. इस योजना के तहत प्रदेश के जिन जनपदों, मंडलों में ऐसे मेले लगेंगें उनमें एक जनपद कांच नगरी के नाम से मशहूर जनपद फिरोजाबाद भी है. यहां की चूड़ियां और ग्लास के अन्य आइटम्स पूरे देश मे जाने जाते हैं.
ग्लास के अन्य आइटम्स का तो विदेशों में भी निर्यात होता है, जिसका वार्षिक टर्नओवर 600 करोड़ रुपये के आसपास है. इस निर्यात में हस्तशिल्पियों की भी बड़ी भूमिका है. शहर में करीब 200-250 हस्तशिल्पियों द्वारा कलात्मक आइटम तैयार किये जाते हैं. ऐसे ही हस्तशिल्पियों (Promotion of handicrafts in Firozabad) को मेले में स्टॉल लगाने और अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिलेगा.