उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने अब की ये तैयारी, ऐसे होगी ब्रांडिंग - Vocal for Local Theme

योगी सरकार प्रदेश में हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए मेले (Yogi government will organize fair) का आयोजन करेगी. इस मेले में ओडीओपी के उत्पादों की ब्रांडिंग की (promote handicrafts in firozabad) जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 22, 2022, 3:02 PM IST

फिरोजाबाद:हस्तशिल्प कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए यूपी सरकार ने पहल की है. सरकार के निर्देश पर कांच नगरी फिरोजाबाद समेत यूपी में कई जगहों पर हस्तशिल्प मेले (Yogi government will organize fair) आयोजित किए जाएंगे. इन मेलों के जरिये हस्तशिल्पियों को अपनी स्टॉल लगाकर हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. वोकल फॉर लोकल थीम (Vocal for Local Theme) पर इन मेलों का आयोजन किया जाएगा.

ओडीओपी स्कीम के तहत यूपी सरकार लोकल उत्पादों को बढ़ावा (promote handicrafts in firozabad) देने के लिए यह कदम उठा रही है. इस योजना के तहत प्रदेश के जिन जनपदों, मंडलों में ऐसे मेले लगेंगें उनमें एक जनपद कांच नगरी के नाम से मशहूर जनपद फिरोजाबाद भी है. यहां की चूड़ियां और ग्लास के अन्य आइटम्स पूरे देश मे जाने जाते हैं.

जानकारी देते पंकज निर्वाण उपायुक्त उधोग विभाग

ग्लास के अन्य आइटम्स का तो विदेशों में भी निर्यात होता है, जिसका वार्षिक टर्नओवर 600 करोड़ रुपये के आसपास है. इस निर्यात में हस्तशिल्पियों की भी बड़ी भूमिका है. शहर में करीब 200-250 हस्तशिल्पियों द्वारा कलात्मक आइटम तैयार किये जाते हैं. ऐसे ही हस्तशिल्पियों (Promotion of handicrafts in Firozabad) को मेले में स्टॉल लगाने और अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिलेगा.

पढ़ें-यूपी में कुपोषित बच्चों को नहीं मिल पा रहा योजनाओं का लाभ, यह है वजह

इस संबंध में उपायुक्त उद्योग पंकज निर्वाण का कहना है कि शासन से मिले निर्देशों में हमारे यहां 23 से 25 सितंबर तक हस्तशिल्प मेला आयोजित किया जाएगा. इस मेले में 25 से 30 स्टॉल लगाए जाएंगे. इस मेले में फिरोजाबाद के साथ आस-पास के जनपदों के ओडीओपी उत्पादों के स्टॉल लगेंगे. साथ ही 10 स्टॉल खादी और ग्रामोद्योग के लगेंगे. इससे ग्रामीण क्षेत्रों के व्यवसायियों को अपने उत्पाद मेले में बेचने, उनकी ब्रांडिंग (Promotion of handicrafts in Firozabad) करने का मौका मिलेगा.

पढ़ें-बरेली: इलेक्ट्रिक बस में एसी का कंप्रेसर फटा, मैकेनिक की मौत दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details