उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

फिरोजाबाद के विकास की हकीकत जानेंगे योगी सरकार के तीन मंत्री - मंत्री आशीष पटेल

योगी सरकार के तीन मंत्री 28 अगस्त (Yogi government three ministers visit Firozabad ) को फिरोजाबाद का दौरा करेंगे.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Aug 27, 2022, 2:39 PM IST

फिरोजाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के तीन मंत्री रविवार (28 अगस्त) को फिरोजाबाद का दौरा करेंगे. तीनों मंत्री जिले के विकास कार्यों की हकीकत का पता लगाएंगे. गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद करेंगे.

योगी सरकार के तीनों मंत्री फिरोजाबाद में अफसरों के साथ बैठक कर विकास कार्य और सरकारी योजनाओं की प्रगति जानेंगे. जनता को राहत देने के लिए सरकार कई जन हितकारी और विकास कार्यों की योजनाओं को चला रही हैं. सरकार की जो महत्वाकांक्षी योजनाएं है, उनका लाभ जनता तक पहुंच रहा है. अफसर जनता की बात सुन रहे हैं या नहीं, इन सभी बिन्दुओं की हकीकत को तीनों मंत्री जानेंगे. इसके लिए परिवहन विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दया शंकर सिंह (Minister Daya Shankar Singh), उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी (Minister Rajni Tiwari), मंत्री आशीष पटेल (Minister Ashish Patel) 28 अगस्त को फिरोजाबाद जाएंगे. सरकारी कार्यक्रम के मुताबिक तीनों मंत्री रविवार सुबह 10ः30 बजे विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.

यह भी पढ़ें: गौ पूजा के बाद बोले संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, गायों को खुले में छोड़ना गलत

तीनों मंत्री अरांव ब्लॉक के गांव नगला खुशहाली में चौपाल लगाकर लोगों की शिकायत सुनेंगे. इसके साथ ही उनसे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानेंगे. तीनों मंत्री शाम को डीएम, एसएसपी और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास संबंधी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. मंत्रियों के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. जिला विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी ने गांव का दौरा कर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.

यह भी पढ़ें:दुष्कर्म की FIR के बाद फिर मुश्किल में फंसे ये सपा नेता, अब दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details