फिरोजाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के तीन मंत्री रविवार (28 अगस्त) को फिरोजाबाद का दौरा करेंगे. तीनों मंत्री जिले के विकास कार्यों की हकीकत का पता लगाएंगे. गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद करेंगे.
योगी सरकार के तीनों मंत्री फिरोजाबाद में अफसरों के साथ बैठक कर विकास कार्य और सरकारी योजनाओं की प्रगति जानेंगे. जनता को राहत देने के लिए सरकार कई जन हितकारी और विकास कार्यों की योजनाओं को चला रही हैं. सरकार की जो महत्वाकांक्षी योजनाएं है, उनका लाभ जनता तक पहुंच रहा है. अफसर जनता की बात सुन रहे हैं या नहीं, इन सभी बिन्दुओं की हकीकत को तीनों मंत्री जानेंगे. इसके लिए परिवहन विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दया शंकर सिंह (Minister Daya Shankar Singh), उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी (Minister Rajni Tiwari), मंत्री आशीष पटेल (Minister Ashish Patel) 28 अगस्त को फिरोजाबाद जाएंगे. सरकारी कार्यक्रम के मुताबिक तीनों मंत्री रविवार सुबह 10ः30 बजे विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.