फिरोजाबाद:जनपद में यमुना नदी के किनारे बसे 34 गांवों का यूपी सरकार कायाकल्प कराएगी. इस योजना के पीछे सरकार की मंशा यमुना नदी को स्वच्छ कराने (Yamuna river pollution free in Firozabad) की है. ग्राम पंचायतों ने कार्य योजना बनाकर शासन को भेज दी है. धनराशि मिलने के बाद इन गांवों का कायाकल्प शुरू हो जाएगा.
योगी सरकार (Yogi government initiative in Firozabad) यमुना नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने पर जोर दे रही है. इस योजना के तहत नाले, नालियों का गंदा पानी यमुना में डालने से रोकने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. नमामि गंगे योजना (Namami Gange Scheme) के तहत फिरोजाबाद में गांव सोफीपुर और बासठ के पास करोड़ों रुपये खर्च कर प्लांट लगाया था. इसके जरिए गंदे पानी को साफ कर उसे यमुना नदी में डाला जा रहा है.
जिले के करीब 34 गांवों को चिन्हित कर उनका (Yamuna river pollution free in Firozabad) कायाकल्प करने की योजना तैयार की गई है. यह ऐसे गांव हैं जो यमुना नदी के किनारे बसे हैं. इन गांवों में गंदे पानी और कूड़ा निस्तारण के लिए सोकपिट और कम्पोस्ट पिट बनेंगे. इसके साथ ही घाटों, नदी के आस-पास के मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. वहीं, स्वच्छता के लिए लोगों को भी जागरुक किया जाएगा.