फिरोजाबाद:केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी ने कहा है कि विपक्ष मुद्दा विहीन है, इसलिए संसद में लगे शेरों को लेकर सवाल उठा रहा है कि किस शेर का मुंह कैसा होना चाहिए और संसद की जो शब्दावली है, उस पर भी बेवजह सवाल उठाए जा रहे हैं. जो कि एक नियमित प्रक्रिया है. हर बार कुछ शब्द जोड़े और घटाएं जाते हैं, जो दो शब्द संसदीय परंपरा में नहीं आता है. उसे हटा दिया जाता है लेकिन उस पर विपक्ष बेवजह बयानबाजी कर रहा है, क्योंकि इसके अलावा उसके पास कोई मुद्दा नहीं है. प्रधानमंत्री ने जो काम किए हैं, उनकी वजह से आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी सोमवार को फिरोजाबाद में थे. जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा फिरोजाबाद क्लव में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं को कार्यकर्ताओं के बीच रखा. उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास, इस नारे के साथ काम कर रही है.
इसे भी पढ़ेंःट्रांसफर के बाद भी मलाईदार कुर्सियों से नहीं छूट रहा लखनऊ नगर निगम के बाबुओं का मोह
हर वर्ग को सरकार की नीतियों का लाभ मिल रहा है. तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास बनवाए गए हैं. हर गांव में बिजली पहुंची है. हर घर में गैस सिलेंडर पहुंचा है. लोगों के जनधन खाते भी खुले हैं. ऐसे काम है जो काफी पहले हो जाना चाहिए थे, लेकिन मोदी की सरकार में हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारत की जो नीतियां हैं, उनकी वजह से आज पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है.