उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मुद्दाविहीन विपक्ष संसद में लगे शेरों पर उठा रहा है सवाल: अजय कुमार मिश्रा - अजय कुमार मिश्रा

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी ने कहा है कि विपक्ष मुद्दा विहीन है, इसलिए संसद में लगे शेरों को लेकर सवाल उठा रहा है कि किस शेर का मुंह कैसा होना चाहिए और संसद की जो शब्दावली है, उस पर भी बेवजह सवाल उठाए जा रहे हैं.

etv bharat
अजय कुमार मिश्रा

By

Published : Jul 25, 2022, 6:25 PM IST

फिरोजाबाद:केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी ने कहा है कि विपक्ष मुद्दा विहीन है, इसलिए संसद में लगे शेरों को लेकर सवाल उठा रहा है कि किस शेर का मुंह कैसा होना चाहिए और संसद की जो शब्दावली है, उस पर भी बेवजह सवाल उठाए जा रहे हैं. जो कि एक नियमित प्रक्रिया है. हर बार कुछ शब्द जोड़े और घटाएं जाते हैं, जो दो शब्द संसदीय परंपरा में नहीं आता है. उसे हटा दिया जाता है लेकिन उस पर विपक्ष बेवजह बयानबाजी कर रहा है, क्योंकि इसके अलावा उसके पास कोई मुद्दा नहीं है. प्रधानमंत्री ने जो काम किए हैं, उनकी वजह से आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी सोमवार को फिरोजाबाद में थे. जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा फिरोजाबाद क्लव में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं को कार्यकर्ताओं के बीच रखा. उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास, इस नारे के साथ काम कर रही है.

अजय कुमार मिश्रा

इसे भी पढ़ेंःट्रांसफर के बाद भी मलाईदार कुर्सियों से नहीं छूट रहा लखनऊ नगर निगम के बाबुओं का मोह

हर वर्ग को सरकार की नीतियों का लाभ मिल रहा है. तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास बनवाए गए हैं. हर गांव में बिजली पहुंची है. हर घर में गैस सिलेंडर पहुंचा है. लोगों के जनधन खाते भी खुले हैं. ऐसे काम है जो काफी पहले हो जाना चाहिए थे, लेकिन मोदी की सरकार में हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारत की जो नीतियां हैं, उनकी वजह से आज पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है.

खासकर कोविड काल में जब पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा था. ऐसे में सब लोग यह सोच रहे थे, कि भारत कैसे हालातों पर पार पाएगा लेकिन प्रधानमंत्री ने गरीबों को मुफ्त अनाज देकर दिखा दिया कि भारत में किसी की भी मौत भूख के कारण नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में कई देश लोगों को नगद पैसा दे रहे थे, लेकिन भारत में लोगों को अनाज देने का फैसला किया था.

उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हमेशा से ही व्यवस्था बिगाड़ने का काम किया है. पहले तो उन्हें इसी बात पर भरोसा नहीं था. कोविड-19 वैक्सीन भारत में बन सकती है और जब बन गई तो विपक्ष ने लोगों को बरगलाया लेकिन फिर उन्होंने उसे लगवा भी लिया. उन्होंने कहा कि भारत ने कई करोड़ लोगों को नि:शुल्क कोविड-19 लगाकर रिकॉर्ड कायम किया है.

उन्होंने कहा कि भारत किसी का दबाब नहीं मानता. यह प्रधानमंत्री ने रूस- यूक्रेन युद्ध के मामले में दिखा भी दिया. उन्होंने कहा किस देश में एक प्रधानमंत्री के ऐसे भी हुए जिन्होंने एयरपोर्ट पर अपनी तलाशी दी थी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि चीन जहां एक और भौगोलिक विस्तार कर रहा है, तो कुछ लोग आर्थिक रूप से समृद्धि का प्रयास कर रहे हैं लेकिन भारत ऐसा देश है, जो किसी का अहित नहीं चाहता. हम सर्वे भवंतु सुखिनः की नीति पर चल रहे हैं और चलते रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details