फिरोजाबाद: CAA हिंसा मामले में मृतक को नोटिस जारी करने वाले तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर - citizenship amendment act
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में 20 दिसंबर को हुई हिंसा में 93 वर्षीय फसीहत मीर खान, 90 वर्षीय अंसार हुसैन और मृतक बन्ने खान को नोटिस जारी करने के कारण एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया.
तीन पुलिसकर्मी किए गए लाइन हाजिर.
फिरोजाबाद: जिले में 20 दिसंबर 2019 को सीएए के विरोध में हिंसा मामले में 93 वर्षीय फसीहत मीर खान, 90 वर्षीय अंसार हुसैन और मृतक बन्ने खान को नोटिस जारी किया गया था. नोटिस जारी के कारण नाल बैंड स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) राजीव चित्रांशु सहित तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.