फिरोजाबाद: जनपद में सोमवार को सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल देखने को मिली. जिले के शहर शिकोहाबाद में मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर फूलों की (muslim society showered flowers on kanwariyas) वर्षा की. मुस्लिम समाज के लोगों ने एक कैम्प भी लगाया और कांवड़ियों के लिए शर्बत का इंतजाम किया.
जनपद की सीमा से होकर बड़ी संख्या में कांवड़िए (Firozabad kanwar yatra) गुजरते हैं. फिरोजाबाद के सांती गांव स्थित शांतेश्वर मंदिर समेत कई प्राचीन शिवालयों में कांवड़ का गंगा जल चढ़ाया जाता है. वहीं, फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद-नसीरपुर मार्ग के जरिए बड़ी तादात में कांवड़िए आगरा जनपद स्थित बटेश्वर धाम के लिए जाते हैं. यह कांवड़िए कासगंज जनपद के सौरोंजी से गंगाजल लाते हैं और जसराना होकर फिरोजाबाद जिले की सीमा में प्रवेश करते हैं. करीब 55 किलोमीटर लंबा रास्ता तय कर शिकोहाबाद-नसीरपुर मार्ग से बटेश्वर पहुंचते है.