उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

फिरोजाबाद में मुस्लिम समाज ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल, कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा - शांतेश्वर मंदिर

फिरोजाबाद में मुस्लिम समाज ने (muslim society showered flowers on kanwariyas) कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की.

etv bharat
मुस्लिम समाज ने की कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा

By

Published : Aug 1, 2022, 3:23 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में सोमवार को सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल देखने को मिली. जिले के शहर शिकोहाबाद में मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर फूलों की (muslim society showered flowers on kanwariyas) वर्षा की. मुस्लिम समाज के लोगों ने एक कैम्प भी लगाया और कांवड़ियों के लिए शर्बत का इंतजाम किया.

जनपद की सीमा से होकर बड़ी संख्या में कांवड़िए (Firozabad kanwar yatra) गुजरते हैं. फिरोजाबाद के सांती गांव स्थित शांतेश्वर मंदिर समेत कई प्राचीन शिवालयों में कांवड़ का गंगा जल चढ़ाया जाता है. वहीं, फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद-नसीरपुर मार्ग के जरिए बड़ी तादात में कांवड़िए आगरा जनपद स्थित बटेश्वर धाम के लिए जाते हैं. यह कांवड़िए कासगंज जनपद के सौरोंजी से गंगाजल लाते हैं और जसराना होकर फिरोजाबाद जिले की सीमा में प्रवेश करते हैं. करीब 55 किलोमीटर लंबा रास्ता तय कर शिकोहाबाद-नसीरपुर मार्ग से बटेश्वर पहुंचते है.

जानकारी देते मुस्लिम युवक

यह भी पढ़ें: लखनऊ: कड़ी सुरक्षा के बीच शाही अंदाज में निकला पहली मोहर्रम का जुलूस

मुस्लिम समाज के कई लोगों ने इन कांवड़ियों पर फूल वर्षा कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश की. इस दौरान जिलाधिकारी रवि रंजन और एसएसपी आशीष तिवारी ने भी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details