उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गजब तरीके से हुआ लव मैरेज, शादी से पहले दूल्हे की जमकर हुई पिटाई - शादी से पहले पिटाई

फिरोजाबाद में एक लड़का और एक लड़की साथ में अपने-अपने घर से रफूचक्कर हो गए. मगर इस प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पहले तो लड़कीवालों ने लड़के को पीट दिया. मगर बाद में दोनों की शादी करा दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 25, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 7:18 PM IST

फिरोजाबाद :जसराना इलाके में बुधवार शाम एक प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने शादी करा दी. मगर शादी से पहले लड़के का जो हाल हुआ, वह बड़ा अजीब है. उसे लड़कीवालों ने जमकर पीट दिया. उसका कसूर इतना था कि लड़की स्कूल जाने का बहाना कर उसके साथ रफूचक्कर हो गई थी. अब यह शुभ विवाह इलाके में चर्चा का विषय बना है.

पिछले शनिवार को जसराना के स्यौडी गांव की एक लड़की इंटर कॉलेज जाने के लिए साइकिल और बैग लेकर निकली थी. मगर वह कॉलेज नहीं जाकर अपनी साइकिल और बैग एक सहेली के घर पर रख आई. उसकी सहेली पाढम इलाके में रहती है. बताया जाता है कि चार दिनों तक लड़की अपने प्रेमी एटा के सिरसारी निवासी निर्दोष के साथ रही. इस बीच लड़की के परिजन उसकी तलाश करते रहे. युवती बुधवार की शाम को अपनी साइकिल और बैग लेने सहेली के यहां पाढ़म पहुंच गई. उसके साथ में निर्दोष भी था. ग्रामीणों को पता चला तो दोनों को रोक लिया और युवती के परिजनों को सूचना दे दी. युवती के परिजनों ने आते ही युवक की पिटाई कर दी.

शादी से पहले दूल्हे की जमकर हुई पिटाई.

ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मारपीट बंद हुई. लड़की और लड़का स्वजातीय निकले. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की शादी का प्रस्ताव रखा. युवक और युवती एक ही जाति के होने के कारण लड़कीवालों ने भी हामी भर दी. इसके बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी. पाढ़म के एक गेस्ट हाउस में शादी के बाद युवती को ससुराल विदा करा दिया.

पढ़ें : शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को नंगा कर पेड़ से बांधकर पीटा

Last Updated : Aug 25, 2022, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details