फिरोजाबाद:उदयपुर की घटना और जुमे की नमाज के मद्देनजर शहर में सुरक्षा का सख्त पहरा रहेगा. शहर की शांति व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. एसएसपी ने जनता से अपील है कि किसी प्रकार की भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर न करें. ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जायेगी. उन्होंने बताया कि ड्रोन से संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जा रही है. जिले में अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है.
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि जनपद में दो हजार स्थानीय पुलिस के जवान, तीन कंपनी पीएसी, एक कंपनी केंद्रीय पुलिस बल आईटीबीपी की तैनाती विभिन्न स्थानों पर की गयी है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, यूट्यूब आदि पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है. इस कार्य के लिए 72 एक्सपर्ट तेज तर्रार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जो भी व्यक्ति भड़काऊ पोस्ट, वीडियो, कमेंट शेयर करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. भड़काऊ पोस्ट शेयर करने पर संबंधित व्यक्ति के साथ ग्रुप एडमिन के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी. एसएसपी ने बताया कि जनपद पुलिस शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है.