फिरोजाबाद:अनमोल सिंह की प्रतिभा के चर्चे पूरे जिले में हो रहे हैं. अनमोल कक्षा 10वीं के छात्र हैं. अनमोल के पास ऐसी कला है कि वह किसी भी व्यक्ति की एक झलक देखकर उसका स्केच तैयार कर देते हैं और अभी तक उन्होंने कई हस्तियों का स्केच भी बनाया है.
फिरोजाबाद के अनमोल सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी स्केच बना चुके हैं. लेकिन अब अनमोल उस स्केच को अपने हाथों से सीएम को देना चाहते हैं. अनमोल सिंह जिले के गांधी नगर के रहने वाले हैं.
अनमोल की मां ने बताया कि उसे बचपन से ही आर्टिस्ट बनने का शौक था. इसलिए उसने अपने अंदर एक प्रतिभा को विकसित किया. उसने धीरे-धीरे स्केच बनाना शुरू किया और आज वह इस कदर काबिल हो गया है, कि अनमोल एक नजर में किसी को भी देख लें और उसी का ही स्केच तैयार कर लेता है.