फिरोजाबाद: जिले के सदर विधायक मनीष असीजा (sadar MLA manish asija) ने गांव चंद्रवार को नई पहचान देने की पहल की है. मनीष असीजा के प्रयासों के बाद इस गांव के विकास के लिए डेढ़ करोड़ रुपये मंजूर किये गए हैं. इस धनराशि से यहां एक विशालकाय भवन बनेगा और इसका सौंदर्यीकरण भी होगा.
गांव चंद्रवार फिरोजाबाद (firozabad village chandrawar) में यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है. यहां खंडहर एक किला और जैन मंदिर स्थित है. यह गांव जैन धर्मालंबियों की आस्था का केंद्र भी है. इसके इतिहास की बात करें तो वर्ष 1194 में मोहम्मद गोरी ने इस पर आक्रमण किया और इसे अपने कब्जे में कर लिया था. यहां के शासक चंद्रसेन, जैन धर्मलम्बी थे. इस वजह से यहां जैन मंदिर स्थापित है. जैन अनुयायी काफी दूर से इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं. इसके विकास की मांग काफी समय से हो रही थी. बता दें, कि जैन धर्म की आस्था के साथ यह एक टूरिज्म स्थल भी है.